छत्तीसगढ़रायपुर

रिश्वत लेते पकड़ाया विद्युत विभाग का एई, 27 हजार लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

अंबिकापुर। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने विद्युत विभाग में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर (एई) को 27 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एई लखनपुर डिवीजन में पदस्थ है। फ्लाई ऐश ईंट प्लांट में ट्रांसफार्मर लगाने एवज में एई ने 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। जबकि सहमति 27 हजार रुपए पर बनी थी। इसके बाद प्लान बनाकर एसीबी की टीम ने बुधवार की दोपहर शहर के नमनाकला स्थित पावर हाउस कार्यालय में रिश्वत लेते एई को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार ग्राम केवरी निवासी चंदन सिंह को गांव में फ्लाई ऐश ब्रिक्स का प्लांट लगाना है। प्लांट में ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए उसने लखनपुर विद्युत कार्यालय में आवेदन किया था। इस पर विद्युत कार्यालय के सहायक अभियंता सचिन भगत ने ट्रांसफार्मर लगाने के लिए 40 हजार रुपए की मांग की थी।

काफी निवेदन करने पर रिश्वत की रकम 27 हजार रुपए पर सहमति बनी थी। फिर फ्लाई ऐश ब्रिक्स के संचालक ने इसकी शिकायत एसीबी अंबिकापुर की टीम से की। रिश्वत मांगने संबंधी बात की पुष्टि हो जाने के बाद एसीबी की टीम ने बुधवार का दिन निर्धारित किया था।

akhilesh

Chief Reporter