छत्तीसगढ़

कांकेर में भालू का आतंक, पिता और पुत्र पर किया हमला, मौके पर हो गई मौत

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में दो ग्रामीणों पर भालू ने हमला कर दिया। जिससे पिता और बेटे ही मौत हो गई। वहीं एक युवक और वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायल लोगों को अस्पताल भिजवाया गया। वन परिक्षेत्र कोरर के ग्राम डोंगरकट्टा का मामला है।

दरअसल, डोंगरकट्टाप निवासी ग्रामीण सकुलाल दर्रो और 22 वर्षीय युवक अज्जू नरेटी पिता घिरामी नरेटी खेत की ओर गए थे। इसी बीच भालू ने अचानक दोनो ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। जिसमें सुकलाल दर्रो की मौके पर मौत हो गई वहीं अज्जू नरेटी घायल हो गया। जिसे अस्पताल ईलाज के लिए भिजवाया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग, पुलिस और गांव वाले घटनास्थल पर पहुँचे।

इसी समय भालू अचानक जंगल से निकलकर मृतक के पिता शंकर दर्रो और वन विभाग के कर्मचारी वनपाल नारायण यादव पर भी हमला बोल दिया। जिसमें शंकर दर्रो की मौत हो गई। जबकि वनपाल के हाथ में चोट आई है। वनपाल को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं हमले में गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।

मौके पर पहुंचे वनमंडलाधिकारी

घटना के बाद शव को लेने के लिए रायपुर से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद वनमंडलाधिकारी आलोक बाजपेयी भी घटनास्थल पहुंचे। पहाड़ से शव को लाने के लिए रायपुर से पहुँची रेस्क्यू टीम की मदद ली गई। पहाड़ी रास्ता होने के कारण और तेंदुआ के प्रवृत्ति को देखते हुए सुरक्षा का ध्यान रखते हुए टीम रवाना हो गई है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *