कोरोना को कम आकने वाले हो जाये सावधान…वैक्सीन के दोनों डोज के बावजूद 3 बार कोरोना पॉजेटिव हुई डाक्टर…..
मुंबई। वैक्सीन कोरोना से आपको गंभीर हालत में पहुंचने से रोकती है, इसलिए वैक्सीन लेने के बाद भी सतर्कता जरूरी है। मुंबई की एक डाक्टर दोनों वैक्सीन की डोज लेने के बाद भी तीन बार कोरोना संक्रमित हुई है। 26 साल की डाक्टर 13 महीने में 3 बार पॉजेटिव हुई है। अब बीएमसी ने डॉक्टर के सैंपल लेकर उन्हें जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा है|
26 साल की डॉ. सृष्टि हलारी ने बताया कि एक डॉक्टर होने के नाते वह खुद भी हैरान हैं, क्योंकि वह मरीज़ों को सुरक्षित रहने की सलाह दे रही हैं| वह लगातार कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं| ये 45 दिनों में दूसरी बार है, जब उन्हें कोरोना हुआ है. मेरे साथ पूरा परिवार भी कोरोना की चपेट में था, हालांकि वैक्सीन की वजह से ये फायदा हुआ कि कोई ठोस नुकसान नहीं हुआ है|