Latestघटनाछत्तीसगढ़बेमेतराविधानसभा चुनाव 2023

गुरु रुद्र कुमार के क़ाफ़िला पर देर रात हमला

बेमेतरा:- नवागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी गुरुरुद्र कुमार के काफिले पर हमला। मिली जानकारी के मुताबिक़ तक़रीबन रात 9.45 बजे गुरुरूद्र कुमार के काफिले पर पथराव हुआ है यह घटना बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक के गाँव झाल की बताई जा रही है।

इस पत्थरबाजी में उनके काफिले में शामिल एक स्कार्पिओ वाहन के शीशे टूट गए है। पथराव करने वाले कौन थे और उनका क्या मकसद था यह मालूम नहीं चल सका है। वही अब उम्मीदवार के समर्थको ने थाने का भी घेराव कर दिया है।

akhilesh

Chief Reporter