घटनाछत्तीसगढ़

ऑयल से भरा टैंकर पलटा, फायर टीम ने टाली बड़ी दुर्घटना…

भिलाई। हैवी वाहनों के लिए प्रतिबंधित होने के बावजूद सुपेला अंडर ब्रिज में एक टैंकर चालक तेज और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए घुस गया। ब्रिज के अंदर मोड़ पर चालक संभाल नहीं सका और सीधे दीवार से टकराते हुए पलट गया। सूचना पर मौके पर दमकल की टीम पहुंची और फोम का छिड़काव किया।

भट्ठी थाना टीआई राजेश साहू ने बताया कि बुधवार रात 11 बजे की घटना है। सीजी 04- जेडी- 3956 का चालक घड़ी चौक सुपेला से अंडर ब्रिज होते हुए सेक्टर-6 अपने घर जा रहा था। टैंकर में पानी भरा था। अंडर ब्रिज में घुसते हुए गाड़ी की रफ्तार को कम नहीं किया। जब टर्निंग पर पहुुंचा तो अचानक गाड़ी को मोड़ा, लेकिन अनियंत्रित होकर सीधे सामने दीवार से टकरा कर पलट गया।

इस घटना में चालक बाल-बाल बच गया। मामले में आरोपी के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के मामले में अपराध दर्ज किया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

सेल्फी जोन तबाह

रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण करने वाले ठेकेदार ने सुपेला अंडर ब्रिज के टर्निंग पर सेल्फी जोन बनाया था, लेकिन टैंकर चालक ने एक्सीडेंट कर उसे तबाह कर दिया। अब सेल्फी जोन में सेल्फी नहीं लिया जा सकेगा।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube