अनियमित विद्युत कर्मचारियों के समर्थन में सामने आए अमित जोगी
रायपुर । नियमितीकरण की मांग को लेकर विगत 10 दिनों से राजधानी रायपुर के धरना प्रदर्शन स्थल बूढ़ातालाब में डटे सैकड़ों अनियमित विद्युत कर्मचारियों के समर्थन में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी सामने आए। अमित जोगी ने धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समर्थन दिया और उनका उत्साह बढ़ाया।
इस दौरान अमित जोगी ने कहा सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था आज ढाई साल बीत गए लेकिन सरकार कुम्भकर्णीय नींद में सो रही है और कोई सुध नहीं ले रही है अनियमित बल्कि सीधी भर्ती कर उनके साथ के साथ खिलवाड़ और इन कर कर्मचारियों के साथ विश्वासघात किया है।
अमित जोगी ने कहा सरकार ने सिर्फ अनियमित कर्मचारियों के साथ ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के युवा बेरोजगार को नौकरी और भत्ता देने का, महिलाओं से शराबबंदी का, बिजली बिल हाफ़, किसानों के सम्पूर्ण कर्जा माफ और बोनस देने का वादा किया लेकिन सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया बल्कि सभी वर्ग को छलने का काम किया है जिसके लिए आने वाले 2023 के चुनाव में काँग्रेस परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे ।
ज्ञात हो कि प्रदेश प्रदेश भर 25 सौ से भी अधिक संविदा विद्युत कर्मी राजधानी में जुटे हैं और लगातार बुढ़ापारा धरना स्थल में सरकार की वादाखिलाफी को लेकर जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। संविदा कर्मचारियों सरकार की संवेदना मरने का आरोप लगाकर कर्मचारियों के द्वारा गुरुवार को मुंडन भी करवाया गया है, शोक मना रहे हैं और आज से आमरण अनशन कर रहे है जहाँ जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी पहुंचे और पार्टी की ओर से समर्थन दिया।