LatestNewsछत्तीसगढ़जुर्म

शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोप में आरक्षक के खिलाफ थाने में FIR दर्ज

बलौदाबाजार|शादी का झांसा देकर रेप करने के मामले में एक आरक्षक के खिलाफ थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी युवक का नाम लक्षमण पटेल हैं, और बलौदाबाजार के पुलिस विभाग मे पदस्थ है। युवती की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी आरक्षक की तलाश में जुट गयी है।


मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है। आरोपी आरक्षक और पीड़िता दोनों भटगांव के करमंदी गांव के रहने वाले है। पीड़िता ने शिकायत दर्ज करायी हैं कि दोनों की एक दूसरे से जान पहचान काफी लंबे समय से है। इसी का फायदा उठाकर आरोपी आरक्षक ने शादी का प्रलोभन देकर कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाये। पीड़िता जब भी शादी की बात करती तो वो कोई न कोई बहाना कर टाल दिया करता था। इस बात से आहत पीड़िता ने आरोपी आरक्षक लक्ष्मण पटेल के खिलाफ भटगांव थाने में शिकायत दर्ज करायी है। मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube