राजनीति

भूपेश सरकार द्वारा बिजली की दरों में 6% लगभग 48 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि किए जाने पर सरकार पे बरसे जोगी कांग्रेसी

बिलासपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमीत जोगी निर्देशानुसार अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में बिलासपुर नेहरू चौक पर शाम 4 बजे बिजली बिल दर को वापस लेने की मांग को लेकर बिजली बिल की छाया प्रति जला कर अपना विरोध जाहिर किया।

 अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य नियामक आयोग के द्वारा राज्य में बिजली की औसत दरों में 6% ,प्रति यूनिट औसत 48 पैसे बढ़ाने के निर्णय को जनविरोधी फैसला करार देते हुए जो आम जनता के साथ अन्याय किया है जो आम जनता बिजली बिल दर में वृद्धि कर श्री भूपेश बघेल ने जो करेंट लगाया है जो बिजली बिल हाफ का झूठा नारा देकर सरकार में आई कॉंग्रेस की सरकार के दोहरे चरित्र को जनता देख रही है महंगाई के दौर में जनता के ऊपर एक और नया बोझ लाद कर जनता के जेब काटने वाली सरकार को 2023 में आम जनता 440 वाट का करेंट लगा कर सत्ता से गिरायेगी

प्रदीप साहू ने बताया की कांग्रेस सरकार सीधे-सीधे जनता को लूटने में लगी है। कोविड-19 के दौर में जब लोग आर्थिक रूप से परेशान हैं,लोगों को काम नहीं मिल पा रहा है। व्यवसाय व व्यापार की हालत चिंताजनक है। ऐसे समय में 6 प्रतिशत विद्युत दरों में वृद्धि प्रदेश की जनता के साथ अन्याय है। आम तौर पर 200 यूनिट प्रति माह का उपयोग करने वाले परिवार को पिछले महीने तक 700 रुपये का बिल मिलता था। नई दर लागू होने के बाद इतनी ही खपत के लिए बिजली की कीमत 780 रुपये हो जाएगी।

बिलासपुर संभाग अध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी ने कहा कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में किसान का कर्जा माफ और बिजली बिल हाफ का नारा देकर सरकार बनाई थी लेकिन सरकार वादाखिलाफी करते हुए अपने वादा को भूल गई है और जनविरोधी निर्णय ले रही है जिसका जनता कांग्रेस हर स्तर पर विरोध करती है। सरकार यदि बिजली बिल के बड़ी हुई दरों को वापस नहीं लेती है तो अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश भर में जनांदोलन करेगी।

बिलासपुर लोकसभा अध्यक्ष प्रदीप कुर्रे एवं शहर अध्यक्ष बॉबी राज एवं ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिलदार खूंटे ने संयुक्त बयान जारी कर कहा की बीते 2 वर्षों से भयंकर कोरोना त्रासदी के कारण आम जनता के नौकरी चाकरी में वेतन वृद्धि के बजाय वेतन में कटौती हो रही है नौकरी में छटनी हो रही है, लोग नौकरी छोड़कर छोटे मोटे का काम करने को मजबूर है, लोगों का रोजगार ठप्प हो गया है ऊपर से महंगाई और अब बिजली बिल भी बढ़ा देना जनता के साथ कुठाराघात है।

भूपेश सरकार द्वारा बिजली की दरों में 6% या लगभग 48 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि किए जाने पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे द्वारा बिजली बिल की छाया प्रति जला कर विरोध प्रदर्शन किया ।

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारी एवं युवा मोर्चा छात्र विंग के सभी सम्मानित पदाधिकारी एव सदस्य उपस्थित थे

Read More : WhatsApp में आया नया फीचर, फोटो देखने के बाद अपने आप हो जाएगा डिलीट, ऐसे करें यूज…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube