होली को लेकर प्रसाशन अलर्ट, बदमाशों पर रहेगी पुलिस की चौकस नजर
भिलाई। सफलतापूर्वक चुनाव कराने के बाद एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने पुलिस अधिकारियों और थाना व चौकी प्रभारियों की क्राइम मिटिंग ली। उन्होंने होली पर्व को लेकर सभी को रीचार्ज किया। होली, नवरात्रि और्र ईद पर्व पर बदमाशों पर चौकस नजर रखने की हिदायत दी। साथ ही लंबित प्रकरणों, शिकायतों और मर्ग का निराकरण करने सख्त निर्देश दिए।
एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने सर्व प्रथम बैठक में निकाय और ग्राम पंचायत चुनाव के निर्विघ्न, शांतिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने पर अधिकारियों और कर्मचारियों बधाई दी। इसके बाद लंबित अपराधों की समीक्षा की। थाना व चौकी प्रभारियों को वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त पत्रों का वाचन गणना समय में किए जाने, समस्त कर्मचारियों को ब्रीफिंग करने और समस्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी।
शिकायतों की फाइल से धूल साफ करें
एसपी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विगत वर्षों की लंबी शिकायतें थाना व चौकी में पड़ी है। शिकायतों की फाइल में जमी धूल को साफ करें और उसका निराकरण करें। आरोपियों की गिरफ्तारी, स्थायी वारंटियों की तामीली अभियान चलाकर करें। साथ ही संपत्ति संबंधित फरार आरोपियों की धरपकड़ में कोताही न बरतें।
लापरवाही बरदास्त नहीं की जाएगी। एसपी ने थाने और दफ्तरों में पदस्थ दोपहिया चलाने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के लिए हेलमेट अनिवार्य किया है। घर से निकलें तो हेलमेट पहनकर ही निकलें। बिना हेलमेट पहनकर दो पहिया गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी हो सकती है।