राजधानी रायपुर में प्रोफ़ेशनल बाइकर्स गैंग के क़रीब 113 बाइक और कारों पर कार्रवाई
पर ताबड़तोड़ कार्रवाई का सिलसिला जारी है वहीं दूसरी ओर पुलिस ने आज राजधानी रायपुर में प्रोफेशनल बाइकर्स गैंग के करीब 113 बाइक और कारों पर कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार नया रायपुर इलाके में प्रोफेशनल बाइकर्स का गैंग स्टंट कर रहा था। इसी दौरान वहां पुलिस आ धमकी और 113 बाइक और कारों पर कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने भिलाई, रायपुर सहित कई कई इलाके के बाइकर्स को स्टंट करते रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी कर बाइकर्स को पकड़ा और उनपर कार्रवाई की।
अटल नगर नया रायपुर क्षेत्र में स्टंट बाइकर्स तथा 4 पहिया वाहन चालकों का अनावश्यक जमावड़ा हो रहा था व यातायात कम होने का फायदा उठाकर युवा 2 पहिया वाहन से जान को जोखिम में डालते हुए स्टंट करते है साथ ही 4 पहिया वाहन चालकों द्वारा मस्ती में तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक वाहन चलाये जाने की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश परआज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में जैनम, एयरपोर्ट टर्निंग एवं सेरीखेड़ी ओवर ब्रिज के पास घेराबंदी कर 8 स्थानों में यातायात पुलिस की टीम तैनात कर 113 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी | समन शुल्क जमा नहीं करने वालो की वाहनों को जप्त की गयी है जिनके प्रकरण के निराकरण हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा।
Share