चाइनीज मांझा बेचने वालों पर कार्रवाई, निरीक्षण पर पहुंची निगम की टीम
रायपुर। चाइनीज मांझा के विक्रय पर रोक लगाने के लिए नगर निगम ने त्वरित कार्रवाई की है। कुछ पतंग दुकानों में चाइनीज मांझा बेचने की जनशिकायतों के बाद कलेक्टर और नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर नगर निगम की राजस्व विभाग की टीम ने सभी पतंग दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इसी कड़ी में संतोषी नगर की दो पतंग दुकानों से 8 बंडल चाइनीज मांझा जब्त किया गया।
नगर निगम जोन-6 की टीम ने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी और जब्त किए गए मांझे को अपने कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही सती माता मंदिर सत्ती बाजार के पास स्थित संजय पतंग दुकान को बिना अनुज्ञप्ति लाइसेंस के संचालन के कारण सील कर दिया गया।
श्याम टाकीज बूढ़ापारा के पास स्थित दो पतंग दुकानों को भी निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया। नगर निगम ने यह स्पष्ट किया कि चाइनीज मांझा की बिक्री से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए आगे भी इस प्रकार के अभियान जारी रहेंगे, ताकि शहर के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।