बीएसपी में हादसा, ब्लास्ट फर्नेस से निकलने लगा गर्म मेटल
भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस-5 में सोमवार को दोपहर 1.10 बजे हर्थ ब्रेक आउट हो गया। यह दुर्घटना हर्थ एरिया के ट्यूयर 8 और ट्यूयर 9 के बीच घटित हुई। हर्थ ब्रेकआउट के कारण ट्यूयर 10 और ट्यूयर 16 के नीचे स्थित हर्थ वेंटिलेशन पाइप के माध्यम से हॉट मेटल बाहर निकलने लगी। अग्निशमन विभाग की टीम को तत्काल बुलाया गया और हर्थ से निकलने वाली हॉट मेटल को ठंडा करने के लिए पानी का छिड़काव किया गया।
नहीं हुई कोई जनहानि
बीएसपी के जनसंपर्क के मुताबिक हर्थ ब्रेक आउट के बाद दोपहर 1.35 बजे ब्लास्ट फर्नेस-5 को बैकड्राट में लिया गया। इस दुर्घटना में कोई जनहानि या मानवीय क्षति नहीं हुई है। स्थिति पर नियंत्रण के बाद इस दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी।