छत्तीसगढ़

डोंगरगढ़ में युवक की मौत, इधर जड़ी बूटी लेने गया बैगा भी हादसे का शिकार

राजनांदगाव। जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। डोंगरगढ़ में बाइक सवार युवक सामने जा रहे बाइक से टकरा गया और गंभीर चोटें आने से उसकी मौत हो गई। वहीं वनांचल के साल्हेवारा में मोपेड सवार ग्रामीण को तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने ठोकर मार दी और उसकी भी मौके पर मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार भिलाई सेक्टर-1 निवासी 42 वर्षीय अभिषेक शर्मा डोंगरगढ़ स्थित एक्सिस बैंक में मैनेजर के पद पर पदस्थ थे। सोमवार को बैंक में बैठक थी। बैठक खत्म होने के बाद अभिषेक नाश्ता करने बाइक में सवार होकर शहर की ओर आ रहे थे। इस दौरान उसे अचानक चक्कर आ गया और उसकी बाइक सामने जा रहे दूसरे बाइक से टकरा गई। टकराने के बाद अभिषेक बाइक सहित नीचे गिर गया। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मैनेजर अभिषेक की ब्लड प्रेशर लो होने से चक्कर आने से वह हड़बड़ा गया।

जड़ी लेकर लौट रहे बैगा को ट्रक ने मारी ठोकर

वहीं साल्हेवारा में बंजारी मंदिर चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने मोपेड सवार ग्रामीण को जोरदार ठोकर मार दी। पुलिस के अनुसार ग्राम सहसपुर निवासी रामचरण पिता पति राम वर्मा उम्र 58 साल मोपेड में सवार होकर जंगली जड़ी बूटी दवाई खोजने बंजारी मंदिर लाल करार जंगल पहाड़ तरफ गया था। वापस घर लौटते समय बंजारी मंदिर के पहले मोड़ पर ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेए 7346 के चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते मोपेड को जोरदार ठोकर मार दी। घटना में गंभीर चोटें आने से रामचरण की मौत हो गई।

 

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube