छत्तीसगढ़

धान के परिवहन में लगे ट्रक ने युवक को कुचला, शव के उड़े चिथडे़

राजनांदगाव। अमलीपारा मोड़ के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में अमलीपारा वार्ड निवासी युवक की भारी वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार सुबह साढे़ 10 बजे की बताई गई है। अमलीपारा स्थित वेसलियन स्कूल के सामने जा रहे युवक को धान खरीदी समिति से सरकारी धान भरकर जा रहे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। बुरी तरह कुचले जाने से युवक के शव के चिथडे़ उड़ गए।

हादसे के बाद धान भरा ट्रक मौके से तेज रफ्तार के साथ फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घटना को देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक को लगी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक काफी दूर तक वाहन में फंस कर घसीटता रहा। जिससे शव की बुरी हालत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा और वाहन की खोज शुरू कर दी। काफी मशक्कत के बाद मृतक युवक का सिर बुरी तरह कुचलने के चलते उसकी पहचान देर से हो पाई।

पुलिस की पड़ताल में युवक के कपड़े से शिनाख्ती के बाद परिजनाें को बुलाया। खैरागढ़ थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि पुलिस की तलाश मे युवक को कुचलने वाले ट्रक को जालबांधा में पकड़ा गया है। चालक को भी गिरप्तार किया गया है । मामले मे कार्यवाही जारी है। अमलीपारा वार्ड खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा सहित नगरपालिकाध्यक्ष गिरजा चंद्राकर का वार्ड और निवास है। इसके बाद भी अमलीपारा चौक से दुर्ग मार्ग में यातायात व्यवस्था बदहाल है।

सड़क के किनारे जगह जगह मटेरियल पडे़ होने से कई जगहों पर यातायात जमकर अवरूद्ध होता है। इस मार्ग पर वाहनों की रफतार रोकने व कम करने की कोई व्यवस्था नहीं है। छोटे बडे़ सभी प्रकार के वाहन इस मार्ग से तेज गति से निकलते हैं। जिसके चलते हादसे का खतरा बना रहता है। वार्ड के अधिकांश निवासी मुख्य सड़क के दोनों किनारों पर ही रहते हैं। रिहायशी इलाका होने के चलते यहाँ हमेशा छोटे मोटे हादसे होते रहते हैं।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube