छत्तीसगढ़जुर्म

दो भाइयों के बीच आपसी विवाद, छोटे भाई को उतारा मौत के घाट…

अम्बिकापुर। गांधीनगर थाना क्षेत्र के मुक्तिपारा में मंगलवार की शाम को आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई के ऊपर रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। परिजन उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मिशन अस्पताल ले गए। यहां 20 मिनट बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में गांधीनगर पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

जानकारी के अनुसार रामजी दुबे गांधीनगर थाना क्षेत्र के मुक्तिपारा का रहने वाला है। इसके तीन बेटे हैं। मंगलवार की शाम करीब 6 बजे रामजी दुबे का बड़ा बेटा कुश दुबे उर्फ छोटू उर्फ गौतम दुबे उम्र 28 वर्ष व मझला पुत्र शुभम दुबे उम्र 25 वर्ष किसी बात को लेकर आपस में विवाद करने लगे। इस दौरान घर में इन दोनों भाइयों के अलावा उनकी दादी थी। दोनों भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर बड़े भाई ने अपने मझले भाई पर रॉड से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से जमी हो गया और घर में ही बेहोश हो गया।

बीच-बचाव कर रही दादी को भी पीटा

घटना की जानकारी मिलने पर पिता व छोटा भाई लव दुबे घर पहुंचे और गंभीर रूप से जमी शुभम को इलाज के लिए मिशन अस्पताल ले गए। यहां लगभग 20 मिनट तक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के छोटे भाई लव दुबे ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में था। घटना के दौरान बीच बचाव करने की कोशिश कर रही दादी के साथ भी उसने मारपीट की है।

आरोपी जेल दाखिल

सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और मृतक के छोटे भाई लव दुबे की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी कुश दुबे को गिरतार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त रॉड जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103 (1) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *