टमाटर की दाम आसमान को छूने लगे, बीते दो हफ्तों में तीन गुना हुआ महंगा
रायपुर । टमाटर के रेट आसमान को छूने लगे हैं। कोरोना काल में अब टमाटर समेत हरी सब्जियों ने खाने का ज़ायका खराब करना शुरू कर दिया है। जो टमाटर कुछ दिनों पहले ही 10 से 15 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहे थे, अब उनका भाव 70 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। केवल टमाटर ही नहीं, बल्कि अन्य हरी सब्जियों की कीमतें बढ़ने से लोग परेशान है।
बीते दो हफ्तों में टमाटर तीन गुना महंगे हुए हैं। आमतौर पर हर साल बरसात के मौसम में ही टमाटर के दाम में थोड़ा इजाफा जरुर देखने को मिलता था, लेकिन इस बार तो कीमतें कुछ ज्यादा ही महंगी हो गई हैं। इसके अलावा टमाटर की क्वालिटी में भी कमी देखने को मिल रही है। थोड़े खराब क्वालिटी वाले टमाटन 45 से 55 रुपये किलो बाजार में मिल रहे है वहीं अच्छे क्वालिटी के टमाटर के लिए प्रति किलो 70 रुपये देना पड़ रहा है। लेकिन अभी कीमतें यहीं नहीं ठहरने वाली हैं। माना जा रहा है कि अभी टमाटर के रेट और बढ़ सकते हैं।
वहीं अगर आलू की बात की जाए तो बाजार में आलू 20 रुपये किलो मिल रहा था वह अब 30 रुपये किलो हो गया है। चिप आलू 35 रुपये से 40 रुपये किलो तक बेचा जा रहा है। लोग इस बढ़ती महंगाई से परेशान है।
वहीँ इस समय भिंडी का दाम 20 से 25 रुपये किलो, शिमला मिर्च 40 से 60 रुपये किलो, फ्रेंच बीन 40 से 80 रुपये, फूल गोभी 50 से 60 रुपये प्रति किलो के भाव मिल रहा है। पिछले सप्ताह तक 10 रुपये किलो मिलने वाला तोराई भी अब 20 से 30 रुपये किलो हो गया है। इसी तरह बैगन भी 20 रुपये किलो, कद्दू 20 रुपये किलो बिकने लगा है।