249 छात्र अभी भी किर्गिस्तान में फंसे! छत्तीसगढ़ सरकार वापस लाने में अभी तक रही असफल…
रायपुर| छत्तीसगढ़ के 249 छात्र अभी भी किर्गिस्तान में फंसे हुए हैं। यह सब मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए वहां गए थे। जबकि, अन्य राज्यों के सभी छात्रों की वापसी हो चुकी है। किर्गिस्तान से अब तक लौटे छात्र पेड क्वारैंटाइन में हैं। इनमें से दो दिन में ही 38 छात्र कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें रामानुजगंज विधायक का बेटा भी शामिल है। किर्गिस्तान में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। वहां इलाज के लिए अस्पताल में जगह नहीं बची है।
वंदे मातरम मिशन का तीसरा फेज शुरू
किर्गिस्तान से वापस लौटे छात्रों के प्रतिनिधियों ने फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए राज्य सरकार से गुहार लगाई है। इसको लेकर मुख्यमंत्री से अपील भी की।
छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए बनाए गए संगठन किर्गिस्तान एडमिशन सेंटर के डॉक्टर प्रशांत बेलचंदन ने मुख्य सचिव से मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि हमने उनको किर्गिसतान में फंसे छात्रों की समस्या के बारे में बताया है। वंदे मातरम मिशन का तीसरा फेस एक जुलाई से शुरू हो चुका है।