युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने की न्याय की मांग
रायपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद सनसनी फैल गई है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक को साजिश के तहत घर से बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई। परिवार ने पुलिस से निष्पक्ष जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। राजधानी रायपुर के माना कैंप थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नकटी गांव निवासी अमरचंद बंजारे ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उनका बेटा गुलशन कुमार बंजारे को 5 अगस्त की रात गांव के ही विजय कुमार टंडन और नरेश कुमार टंडन बुलाकर ले गए थे। कुछ देर बाद सूचना मिली कि गुलशन गंभीर हालत में सड़क किनारे पड़ा है। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों का कहना है कि मृतक के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें थीं। आरोप है कि दोनों युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। परिजनों ने मृतक की पत्नी पर भी शक जताया है, जो पहले से मायके में रह रही थी और कथित रूप से धमकियां देती थी। मामले में पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने न्याय दिलाने और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।