घटनाछत्तीसगढ़

चलती बस में महिला को आया हार्ट अटैक, भोपाल से रायपुर अकेली कर रही थी सफर…

रायपुर। चलती बस में हार्टअटैक आने से एक महिला की मौत हो गई। घटना के समय उन्हें किसी तरह की मदद नहीं मिल पाई। इससे बस की सीट में ही उनकी मौत हो गई। टिकरापारा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका भोपाल से रायपुर आ रही थी। पुलिस के मुताबिक, हथबंध के बगलामुखी आश्रम निवासी यू हेमलता राव(50) गुरुवार की रात करीब 11 बजे भोपाल से रॉयल ट्रेवल्स की बस में रायपुर आने के लिए सवार हुई। बस सुबह करीब 11 बजे रायपुर भाठागांव बसस्टैंड पहुंची। सभी यात्री उतर गए, केवल हेमलता नहीं उतरीं। कंडक्टर उनके पास गया। वह सीट पर ही बेसुध थीं। उनकी मौत हो चुकी थी। कंडक्टर ने ड्राइवर को बताया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। हेमलता के मोबाइल में लगातार उनकी बहन का कॉल आ रहा था। बस वालों कॉल रिसीव करके उन्हें भी हेमलता की जानकारी दी। इसके बाद परिजन पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस और मेडिकल टीम ने चेक करने के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। टिकरापारा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। सुबह 6 बजे तक हुई थी बातचीत हेमलता से सुबह 6 बजे उनकी बहन ने बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह करीब 11 बजे तक रायपुर पहुंच जाएगी। इसके बाद सुबह 9 बजे फिर उनकी बहन ने कॉल किया, तो उन्होंने कॉल नहीं उठाया। इसके बाद लगातार कई कॉल किए गए, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया था। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि महिला को चलती बस में हार्ट अटैक आया। इसके चलते उनकी मौत हो गई। नहीं गया ध्यान सफर में महिला अकेली थी। उन्हें अटैक आया, तो उस समय उन्हें किसी तरह की मदद नहीं मिल पाई। बस में सवार अन्य लोगों को भी उन पर ध्यान नहीं गया। अगर हार्टअटैक के समय सीपीआर या मेडिकल सुविधा मिल जाती, तो उनकी जान बच सकती थी।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *