होली मनाने गांव गए थे, इधर साढ़े चार लाख के जेवरात पार…
राजनांदगांव। शहर सहित जिले में चोर गिरोह सक्रिय है। गिरोह द्वारा सूने घरों को निशाना बना कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। होली त्योहार के दौरान अज्ञात चोरों द्वारा चिखली क्षेत्र में सूने घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे साढ़े 4 लाख के जेवरात व नकदी रकम चोरी कर फरार होने का मामला सामने आया है। पुलिस अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी कन्हैयालाल यादव पिता शिवराम एलआईजी 1/16 गली नंबर 5 दीनदयाल नगर चिखली ने शिकायत दर्ज कराई है कि वे लोग परिवार सहित होली त्योहार मनाने अपने गांव सिरपुर गए थे।
14 व 15 मार्च की दरमियानी रात को अज्ञात चोर घर का ताला तोड़ कर आलमारी में रखे गहने जेवर मंगलसूत्र, रानीहार, कंगन, सोने की चैन, सिक्का, चांदी के करधन और अन्य जेवर सहित 12 हजार रुपए नकदी कुल जुमला 4 लाख 50 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गए है। पुलिस अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।