घटनाछत्तीसगढ़

सड़क हादसे में भिलाई की भाजपा नेत्री की बेटी की मौत, तीन घायल…

भिलाई। होली के दिन एक हादसे में भिलाई जिला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी की जान चली गई। हादसे में तीन युवक घायल हो गए। इस घटना से होली की खुशियां मातम में बदल गई। सोशल माडिया में शोक संवेदना जताकर लोगों ने स्वीटी कौशिक की पुत्री ऋचा कौशिक की मौत पर दुख जताया। यह घटना कार के अनियंत्रित होकर पलटने से घटी। इस घटना में मयंक यादव, निवासी कोहका, आयुष यादव निवासी औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड और हर्ष यादव निवासी कोहका भिलाई घायल हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भिलाई की वरिष्ठ भाजपा नेत्री स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक (22 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ होली के दिन दोपहर में खाना खाने के लिए अंजोरा की ओर गई थी। वहां से खाना खाने के बाद सभी कार से लौट रहे थे। पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे तभी कार का संतुलन बिगड़ गया। कार सड़क के डिवायडर से टकराकर हवा में उछल गई। वहां से कई गुलाटियां खाते हुए पेट्रोल पंप के बोर्ड से जा टकराई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए।

जेवरा-सिरसा में कार और डी-आई गाड़ी की टक्कर में कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई। जेवरा थाना के प्रभारी पुरूषोत्तम कुमार ने बताया की यह घटना रविवार को दोपहर करीब साढे तीन बजे की है। कार सवार अभिषेक (35) अपने दो दोस्तों के साथ जा रहा था। बस को ओवरटेक आगे निकलने के प्रयास उनकी कार डीआई के साथ टकरा गई। डीआई में चालक व उसका एक साथी मौजूद था। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे की खबर मिलते ही परिवार के सदस्य पहले आरोग्यम हॉस्पिटल भिलाई पहुंचे। वहां से बेटी को रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर ले गए। लेकिन ऋचा को बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों ने उनकी मौत की सूचना दी। इस घटना से माता-पिता और भाई बिलख पड़े। कभी कल्पना तक नहीं की थी कि ऐसी घटना घट जाएगी। बेटी के जाने से उनकी घर की खुशियां उजड़ गई। रविवार को दोपहर 3 बजे के बाद अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें भाजपा के कई बड़े नेता, विभिन्न समाज के लोग शामिल हुए और शौक संवेदना व्यक्त कर शोकाकुल परिवार ढांढस बंधाया।

दुर्ग कोतवाली पुलिस के मुताबिक सड़क हादसे में ऋचा को गंभीर चोट लगी। साथ में मौजूद हादसे में मयंक यादव, निवासी कोहका, आयुष यादव, निवासी औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड और हर्ष यादव निवासी कोहका भिलाई घायल हुए। इनको निजी हॉस्पिटल में दाखिल किया गया। वहीं ऋचा को रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल में दाखिल किया गया। जहां वेंटिलेटर पर रखा गया। चिकित्सकों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *