घटना

10 वी की छात्रा की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार वाहन ने कुचला…

बालोद। जिले में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। गुरुवार को ग्राम फागुनदाह में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने 16 वर्षीय लड़की वंशु निर्मलकर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

दुर्घटना में लड़की का सिर पहिए से कुचल गया। वह कक्षा दसवीं की छात्रा थी। वह अपनी मां को सुबह 10 बजे सत्संग भवन लेने के लिए जा रही थी, तभी दुर्घटना हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया। इधर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से पूरा जिला सहमा हुआ है।

पुलिस विभाग लगातार जागरुकता अभियान चला रहा, लेकिन लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। मार्च के छह दिन में ही 12 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इसमें 7 लोगों की जान जा चुकी है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *