छत्तीसगढ़

आतंकी फंडिंग मामले में सीपीआई नेता गिरफ्तार, एनआईए की टीम ने की कार्रवाई

राजनांदगाव। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी फंडिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है। प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) आतंकी संगठन से जुड़े एक फ्रंटल संगठन के शीर्ष नेता को गिरफ्तार किया है।

मूलवासी बचाओ मंच (एमबीएम) के नेता रघु मिडियामी पर आतंकी संगठन के लिए फंड जुटाने का काम करने का आरोप लगा है। इस मामले में एनआईए ने रघु मिडियामी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रघु मिडियामी मूलत: बस्तर का निवासी है। मानपुर क्षेत्र में सक्रिय रहकर फंडिंग जुटाता। एनआईए ने गुरुवार को रघु मिडियामी को आरसी-02/2023/ एनआईए/ आरपीआर मामले में हिरासत में लिया। एमबीएम पर छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है।

पुलिस ने इससे पहले नवंबर 2023 में मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चार्जशीट दाखिल किया था। जिसे फरवरी 2024 में एनआईए ने अपने हाथ में ले लिया था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों से 6 लाख रुपये नकद बरामद किए थे। जिनकी पहचान एमबीएम के सदस्य/ओजीडब्ल्यू (ओवर ग्राउंड वर्कर) के रूप में हुई थी।

नक्सलियों के लिए फंड जुटाने का है आरोप

एनआईए ने मामले की गहन जांच की। जिसमें पता चला कि रघु मिडियामी एमबीएम का नेता है। यह संगठन सीपीआई (माओवादी) के लिए फंड जुटाने का काम करने में लगा हुआ है। जिससे भारत विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाया जा सके। एनआईए की जांच के अनुसार, रघु मिडियामी सीपीआई (माओवादी) के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों के लिए स्थानीय स्तर पर धन के वितरण के लिए नोडल व्यक्ति था।

इस मामले में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एसपी वायपी सिंह ने कहा मामला केन्द्रीय जांच एजेंसी का है। दिल्ली से कार्रवाई हुई होगी। स्थानीय स्तर पर गिरफ्तारी की जानकारी नहीं है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *