छत्तीसगढ़

नवनिर्वाचित महापौर अल्का बाघमार कल लेंगी शपथ, 60 पार्षद भी होंगे शामिल

भिलाई। नवनिर्वाचित महापौर अल्का बाघमार नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ 1 मार्च को शपथ ग्रहण करेंगी। शपथ ग्रहण समारोह में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इनके अलावा भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, शहर विधायक गजेंद्र यादव, विधायक ललित चन्द्राकर, विधायक डोमनलाल कोसेवाड़ा, रिकेश सेन, ईश्वर साहू, पूर्व चेयरमेन राज्य हाउसिंग बोर्ड भूपेंद्र सवन्नी, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, विधायक दल के पूर्व स्थायी सचिव जितेंद्र वर्मा मौजूद रहेंगे।

प्रशासक व कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी नवनिर्वाचित महापौर अल्का बाघमार सहित 60 निर्वाचित पार्षदों के साथ सुबह 10 बजे शपथ दिलाएंगी। शपथ ग्रहण कार्यक्रम नगर निगम कार्यालय परिसर में आयोजित होगा। इस शपथ समारोह के बाद सरकार शहर की नई टीम तैयार होगी। नगर निगम में भाजपा के 40, कांग्रेस के 12 पार्षद और 8 निर्दलीय पार्षद मौजूद रहेंगे।

निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने शपथ कार्यक्रम के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके लिए आयोजित बैठक में कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, दिनेश नेताम, आरके जैन, सहायक अभियंता वीपी मिश्रा, गिरीश दीवान, राजेन्द्र ढाबाले, संजय ठाकुर, रेवाराम मनु, धर्मेंद्र मिश्रा, एसके केलवानी मौजूद थे।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *