मतगणना की तैयारी जारी, तीन-तीन राउंड में होगी गिनती, 11.30 बजे तक हार-जीत का फैसला
राजनांदगाव। 11 फरवरी को हुए मतदान के बाद अब राजनीतिक दलों के साथ ही शहर के मतदाताओं को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। शहरी सत्ता पर कौन काबिज होगा? इसे लेकर शहर में चर्चा शुरू हो गई है। लोग अपने स्तर पर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। इधर प्रशासन की ओर से मतगणना की तैयारी शुरू कर दी गई है। कृषि उपज मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सभी ईवीएम रखे गए हैं।
सुरक्षा बलों के साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी इसकी निगरानी में लगे हैं। 15 फरवरी को सुबह 8 बजे स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा। सुबह 9 बजे से ईवीएम से मतों की गणना शुरू हो जाएगी। हर वार्ड में तीन-तीन राउंड की गणना होगी। संभावना है कि 11.30 से 12 बजे के बीच तय हो जाएगा कि शहरी सत्ता पर किस पार्टी का कब्जा होगा।
वहीं ज्यादातर वार्डों के पार्षद पद के प्रत्याशियों की स्थिति भी स्पष्ट हो जाएगी। 11 फरवरी को 74 प्रतिशत तक मतदान हुआ है। राजनीतिक पंडित मतदान प्रतिशत को लेकर हार-जीत का अंदाजा लगा रहे हैं। दोनों ही प्रमुख दल भाजपा-कांग्रेस की ओर से वार्ड स्तर पर पड़े मतदान का प्रतिशत और रूझान जानकर हार-जीत का आंकलन किया जा रहा है। ऐसे तो दोनों ही दल जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं।
गुरुवार को मतदान के बाद दोनों प्रमुख दलों से वार्ड स्तर के नेताओं को पार्टी कार्यालय बुलाकर समीक्षा भी की। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि मतगणना की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रशिक्षण के साथ ही सुरक्षा इंतजाम को लेकर समीक्षा की गई है। आयोग के दिशा-निर्देश पर मतगणना का कार्य पूरा किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि ज्यादातर वार्डों में तीन-तीन बूथ थे। इसलिए तीन राउंड की गिनती के बाद परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।