Uncategorized

महाकुंभ से स्नान कर लौट रही कार दुर्घटनाग्रस्त, पेड़ से टकरायी कार, उड़े परखच्चे

सरगुजा। महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घटना में कई श्रद्धालु घायल हो गये। घटना अंबिकापुर प्रतापपुर मार्ग की है। खड़गवा पुलिस चौकी इलाके में घटना.हुई है।

जानकारी के मुताबिक महाकुंभ से श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकरा गयी। घटना में पांच श्रद्धालु घायल हो गये। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के मंगला के सभी श्रद्धालु रहने वाले हैं।

महाकुंभ से रायगढ़ लौट रहे 4 लोगों की मौत

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले से वापस घर आ रहे बोलेरो सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ने घायलों से बातचीत करके उनके बेहतर उपचार की व्यवस्था कराई है।

रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले सूरजपुर के अलावा केशपाली गांव के एक दर्जन से भी अधिक लोग प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में नहाने गए थे। वे बोलेरों में सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान जब वे उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले दरनखाड के पास पहुंचे ही थे कि सामने की तरफ से आ रहे ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बोलेरों को जोरदार ठोकर मार दी।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube