भाजपा का अटल विश्वास पत्र जारी, स्कूल-कॉलेज में मुफ्त वाई-फाई, छात्राओं के लिए फ्री सैनिटरी नैपकिन
कवर्धा। नगरीय निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र अटल विश्वास पत्र जारी किया गया। बुधवार को अपराह्न भाजपा चुनाव कार्यालय में प्रेसवार्ता कर घोषणा पत्र की जानकारी दी।
प्रेसवार्ता के दौरान सांसद संतोष पाण्डेय, जिला अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा व निकाय चुनाव प्रभारी लोकेश कावडिया उपस्थित रहे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र के प्रमुख बिंदुओं पर अपनी बात रखी। इस अवसर पर सांसद पाण्डेय ने कहा जो हमने कहा वह किया।
एक वर्ष पूर्व हमने जो मोदी की ग्यारंटी वाली घोषणा पत्र जारी किया था उसमें प्रमुख विषयों को 1 वर्ष में ही पूरा कर लिया। इसके साथ पूरे छत्तीसगढ़ में फिर एक बार विकास ने गति पकड़ा है। इन एक वर्ष में ही कवर्धा शहर सहित सभी नगर पंचायतों में करोड़ों रुपए के विकास कार्य के लिए स्वीकृत किया गया है, जो धरातल में है आप सबको काम दिखने लगा है।
इस निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपने कामों को लेकर जनता के बीच जा रही है। उन्होंने कहा यह घोषणापत्र अटल जी की 100 वीं जयंती और अटल निर्माण वर्ष के अवसर पर उनके योगदान और राष्ट्र निर्माण के दृष्टिकोण को समानित करते हुए समर्पित किया गया है।