छत्तीसगढ़

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, रायपुर एयरपोर्ट से विदेश के लिए उड़ान की सुविधा जल्द

रायपुर। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से सीधे विदेश जाने के लिए जल्द ही अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटें उडा़न भरेंगी। इसके लिए एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन, कस्टम और कार्गो दफ्तर को शुरू किया जाएगा। इसके खुलते ही अंतरराष्ट्रीय विमान के उडा़न भरने का रास्ता साफ हो जाएगा।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का विकसित करने और यात्री सेवा का विस्तार करने गुरुवार को एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी ( AAC) की बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अंतरराष्ट्रीय उडा़नों को शुरू करने के लिए छत्तीसगढ़ से विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों के आंकड़े जुटाने इमीग्रेशन ऑफिस से डेटा एकत्रित करने के निर्देश दिए। साथ ही एयरपोर्ट पर में जल्द इमिग्रेशन, कस्टम व कार्गो ऑफिस शुरू करने की आवश्यकता पर बल दिया। इससे अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं प्रारंभ की जा सकें।

उन्होंने राज्य के विकास के लिए हवाई सेवाओं के विस्तार करने की जरूरत बताते हुए उक्त योजनाओं को जल्द ही लागू करने कहा। एयरपोर्ट निदेशक डॉ. एसडी शर्मा ने बताया कि जल्द ही इन-लाइन बैगेज हैंडलिंग सिस्टम को चालू किया जाएगा, जिससे पंजीकृत सामान की स्क्रीनिंग में सुविधा होगी। कार्गो सुविधा अगले तिमाही में फिर से शुरू कर यात्रियों की सुविधा के लिए टर्मिनल बिल्डिंग के सामने तीन नई लेन और दो अतिरिक्त एग्जिट चेक प्वॉइंट बनाए जाएंगे।

सुविधाओं पर विशेष ध्यान

एयरपोर्ट पार्किंग की दरों, वेटिंग टाइम और पार्किंग में तैनात कर्मचारियों को व्यवहार सुधारने कहा। उन्होंने एयरपोर्ट डायरेक्टर को वेटिंग टाइम को 10 मिनट करने और पार्किंग दरों में कमी लाने के निर्देश दिए। साथ ही एसएसपी और कलेक्टर को एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ मिलकर इन मुद्दों पर समाधान निकालने के लिए कहा। वहीं एयरपोर्ट परिसर खाद्य सामग्री की दरों को कम करने के साथ ही छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को बढ़ावा देने के लिए आउटलेट खोलने के निर्देश दिए गए।

जयपुर, पटना और रांची के लिए फ्लाइट

यात्रियों की संख्या को देखते हुए रायपुर से जयपुर, पुणे, पटना, रांची, और चंडीगढ़ के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने के प्रयासों की जानकारी दी। साथ ही कहा कि रायपुर से अंबिकापुर के लिए संचालित उड़ानों को पटना, प्रयागराज, बनारस, और रांची तक जोड़ने की संभावनाओं की तलाश करने के निर्देश दिए। उन्होंने रायपुर-हैदराबाद उड़ान को वाया जगदलपुर संचालित करने के निर्देश भी दिए। एयर इंडिया और अकासा एयर जैसी एयरलाइंस को रायपुर से अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए कहा। ताकि कम किराए में यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके।

बैठक में विधायक मोतीलाल साहू, कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह, निगम कमिश्नर अविनाश मिश्रा, एयरलाइंस प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube