छत्तीसगढ़रायपुर

फ्लाइट में बम की अफवाह फैलाने वाला शख्स निकला IB अफसर, पुलिस ने किया था गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर में जिस व्यक्ति को फ्लाइट में बम होने की अफवाह फैलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था, दरअसल वो आईबी अफसर निकला। आपको बता दें कि रायपुर में पिछले महीने नागपुर से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की उड़ान में बम होने की अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान खुफिया ब्यूरो (IB) के एक अधिकारी के रूप में हुई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

रायपुर एसपी डॉ संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि जिस समय बम होने की सूचना मिली उसी समय से ज्ञात है वो IB अफसर है। पुलिस और IB की टीम ने आरोपी से उस दिन पूछताछ की थी। IB ने बताया उस दिन आरोपी को कोई भी बम की सूचना नहीं मिली थी। अपने तरफ से आरोपी ने स्टोरी बनाया और यात्रियों को जान का खतरा हुआ। जांच में बाद इस मामले पर FIR दर्ज किया। अभी भी आरोपी ज्यूडिशियल कस्टडी में है।

उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को अनिमेष मंडल नामक व्यक्ति ने चालक दल को विमान में ‘बम’ होने की जानकारी दी थी जिसके बाद उसे (विमान को) छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारा गया था। विमान में 187 यात्री सवार थे।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विमान की जांच के बाद बम की धमकी झूठी निकली, जिसके बाद मंडल को गलत सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

मंडल के वकील फैजल रिजवी ने बताया कि उनके मुवक्किल ‘आईबी’ में डीएसपी रैंक के अधिकारी हैं, जो नागपुर में तैनात हैं तथा वह निर्दोष हैं। रिजवी का कहना था कि वह सूचना साझा करने का अपना काम कर रहे थे। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि स्थानीय पुलिस और आईबी की संयुक्त दल ने मंडल से पूछताछ की थी और उनके द्वारा साझा की गई जानकारी फर्जी पाये जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube