Latestघटनाछत्तीसगढ़बालोद

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय:-बालोद सड़क हादसे में मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश

बालोद। आज सुबह महेंद्रा कंपनी की बस यात्रियों को लेकर जगदलपुर से बैलाडीला के लिए निकली थी। इस दौरान सुबह 10 बजे बालोद पुरूर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-30 चारामा घाट पर पहले से ही दुर्घटनाग्रस्त एक ट्रक खड़ी थी, इस ट्रक से बस की जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार को एक हादसे के बाद से सड़क किनारे ट्रक खड़ी थी, इसे हटाया नहीं गया था, जिस वजह से ये हादसा हो गया। 

हादसा इतना जबरदस्त था के बस के आगे वाले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 3 बस यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल, घटना की जांच पुरूर पुलिस कर रही है। घायल बस ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा का कारण क्या था, इसकी जांच पुलिस कर रही है।

घटना का मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने दुख जताते हुए कहा कि बालोद जिले के मरकाटोला घाट में आज हुए यात्री बस हादसे में मृतक तीन यात्रियों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा घायलों को समुचित उपचार मुहैया कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस दुर्घटना में दिवंगतों के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि बालोद जिले में सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है। उन्होंने इस दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube