थाना क्षेत्र साजा के ग्राम कोदवा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा!
बेमेतरा:- थाना क्षेत्र साजा के ग्राम कोदवा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा! मिली जानकारी के अनुसार कार चालक युवक दाढ़ी से खैरागढ़ जा रहा था, जहां बाइक सवार को मारी टक्कर. बताया जा रहा बाइक में तीन लोग थे सवार कार की चपेट में आने से एक की तत्काल मौत और दो अन्य गंभीर रूप से घायल जिनको पहुंचाया गया साजा अस्पताल।
सूचना मिलने पर साजा पुलिस मौके पर पहुंची जांच शुरू..