50 लाख कीमती बाघ खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बाघ की खाल तस्करी करने वाले दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाघ का खाल जप्त किया है जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी पुलिस के हत्थे उस वक्त चढ़े जब पुलिस घेराबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है वहीं वन विभाग ने भी दोनों के विरुद्ध कार्रवाई की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लोग बाघ की खाल बेचने की फिराक में एक सफेद रंग की गाड़ी में निकले हुए हैं। सूचना मिलते ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने 9 जवानों को मुस्तैद रहने कहा था जिसके बाद चेक पोस्ट लगाकर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर दी।
इस दौरान मुखबिर के बताए अनुसार सफेद रंग की कार सीजी 12 ए जे 0256 को जवानों ने रुकवाया। कार में दो युवक सवार थे जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम नरोत्तम निषाद (28) और मदनलाल (35) बताया।पुलिस दोनों की तलाश की तभी पुलिस को कार में रखे बाघ के खाल को बरामद की। पुलिस ने इस मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दी।
सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की पतासाजी कर रही है और इस बात की भी जानकारी भी जुटाई जा रही है कि आरोपियों को बाघ का खाल कहां से मिला और कहां इसको खपाने की तैयारी थी।