GeneralLatestNewsUncategorizedघटनाछत्तीसगढ़

दंतैल हाथी ने दो लोगों को कुचला, एक की मौत और दूसरा घायल

धमतरी: डुबान में हाथियों का उत्पात जारी है वन परिक्षेत्र के सिलतरा गांव से दुखद घटना सामने आया है, यह खेत देखने गए किसानों पर हमला कर दंतैल हाथी ने दो लोगों को कुचला दिया. जिससे एक की मौत हो गई वही दूसरा घायल हुआ है. मृतक का नाम प्रियेश नेताम है. घायल का नाम संदीप कुंजाम है. ये दोनों चनागांव के रहने वाले हैं घायल को नरहरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. धमतरी वन परिक्षेत्र के सिलतरा गांव का मामला है. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. हाथी के हमले के बाद गांव में दहशत है. डुबान में दो दंतैल हाथी विचरण कर रहे हैं.

akhilesh

Chief Reporter