झारखंड का झमेला:क्या छत्तीसगढ़ में पड़ सकता है ED और Income Tax का छापा ? CM भूपेश अलर्ट
रायपुर, 03 सितंबर। विपक्षी दलों के नेता लगातार मोदी सरकार पर लगातार आरोप लगा रहे हैं, कि NDA सरकार केंद्रीय एजेंसियों कादुरुपयोग विपक्ष के नेताओं को फंसाकर, कमजोर करने के लिए कर रही हैं। इन नेताओं में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ केमुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम अहम है। भूपेश बघेल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अंदेशा जताया है कि छत्तीसगढ़में फिर ईडी और आयकर विभाग के छापे पड़ सकते हैं। उनका कहना है कि यह सब झारखंड के विधायकों के छत्तीसगढ़ आने के कारणहोंगे वाला है।
विपक्ष को ईडी से डारने का प्रयास ?
एक समय था,जब विपक्ष के नेता सीबीआई को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाते रहे हैं, लेकिन बीते कुछ समय से प्रवर्तन निदेशालययानी ईडी का का नाम सारे नेताओं ी ज़ुबान पर है। दरसल मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद बीते कुछ वर्षों से ईडी ने कई विपक्षीदलों के नेताओं और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा मारकर वित्तीय अनियमियताओं के संबंध में पूछताछ की है।
हाल में दिल्ली सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया भी केंद्र केंद्रीय जांच एजेंसियों की जद में आये। इससे पहले छत्तीसगढ़ में भी ईडी औरआईटी अपनी रेड मार चुकी है। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने आशंका जताई कि एक बार फिर केंद्रीय जांच एजेंसियांछत्तीसगढ़ में छापे मारने वाली हैं।
अंकिता हत्याकांड के बहाने झारखंड के विधायकों का विरोध
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि झारखंड के एमएलए कहीं भी जा सकते थे, किन्तु वह छत्तीसगढ़ आए। मुझे यह पता था कि अगर मैंझारखंड के विधायकों को रायपुर ठहरने के लिए बुलाऊंगा, तो प्रदेश में ईडी और आईटी की कार्रवाई होगी, लेकिन यह लोकतंत्र की रक्षाके लिए आवश्यक है।
इधर शुक्रवार को ही भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अंकिता हत्याकांड के बहाने के नया रायपुर के मेफेयर रिसोर्ट के बाहर झारखंड केविधायकों का विरोध किया। गौरतलब है कि झारखंड के दुमका जिले में एक युवक ने बारहवीं कक्षा की छात्रा अंकिता की कथित तौर परआग लगाकर हत्या कर दी थी ।
रायपुर के मेफेयर रिसोर्ट में रुके हैं हेमंत सोरेन के विधायक
ज्ञात हो कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के महागठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और सीपीआई–लिबरेशन शामिल है। वहां सीएम हेमंत सोरेन समेत कुल 11 मंत्री हैं। इनमें कांग्रेस पार्टी से चार मंत्री हैं और राष्ट्रीय जनता दल के केवलएक विधायक को भी मंत्री बनाया गया है। हेमंत सोरेन ने 30 अगस्त को अपने 32 MLA को रायपुर भेजा है,ताकि कथित तौर पर उन्हेंझारखंड में जारी वर्तमान सियासी संकट के मद्देनजर विपक्षी बीजेपी द्वारा कथित खरीद फरोख्त की कोशिशों को विफल किया जा सके।