एक बार फिर बदहाली में पाकिस्तान, जानिए क्यू है जनता नाराज़
भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से इन दिनो एक बार फिर चर्चा का विषय बन कर सामने आया है, बता दे पिछले दिनो भारत बनाम पाक क्रिकेट मैच के दौरान इस बार भी पाकिस्तान को मुँह की खानी पड़ी..
पर इस बार बात कुछ अलग है पाकिस्तान में जनता बेहाली की स्तिथि का सामना कर रही है इन दिनो असीमित बारिश की वजह से पाकिस्तान की नादिया अपने रौद्र रूप में है जिस कारण पाकिस्तान के प्रमुख क्षेत्र लाहौर और पंजाब प्रांत एवं उनसे लगे आस पास के गाँव-क़स्बे जलमग्न हो गए है, बाढ़ की वजह से पाकिस्तान की फ़सले ख़राब हो चुकी है जिससे देश की कुल खपत जितना उत्पादन भी नहीं हो पाया है जिस कारण पाकिस्तान की जनता सरकार की नितीयो एवं राहत ऑपरेशन से असन्तुष्ट नज़र आ रही है .
पाकिस्तान में महंगाई दर अपने चरम में है जिससे मुख्य सब्ज़ियों के मूल्यों में असमान्य वृद्धि देखी जा सकती है..
रविवार को लाहौर के बज़ारो में टमाटर और प्याज़ की क़ीमते सामान्य मूल्य ज़्यादा देखने को मिली. लाहौर के बजारो में प्याज़ की क़ीमत 400 रुपय प्रति किलो और टमाटर की क़ीमत 500 रुपय प्रति किलो रही वही अन्य सब्ज़ियाँ जिनका मूल्य नियमित मूल्य 100-150 रूपय प्रति किलो में उपलब्ध देखने को मिली
भारत से मदत की उम्मीद कर रहा पाकिस्तान
आँकड़ों की माने तो आने वाले कुछ दिनो में यह अंदेशा लगाया जा रहा है की जल्द ही पाकिस्तान भारत से मदत की गुहार लगा सकता है और सब्ज़ियों का आयात कर सकता है