हादसे में 9 की मौत: 16 मजदूरों को लेकर जा रही तेज रफ्तार ट्रक पलटी …
बिहार – बिहार के पूर्णिया से बड़ी खबर सामने आ रही हैं, यहां मजदूरों को लेकर जा रही तेज रफ्तार ट्रक के पलट जाने से उसमें सवार 16 मजदूरों में 9 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है, वही अन्य घायल मजदूरों को चिंताजनक हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
बताया जा रहा है कि ट्रक सिलीगुड़ी से जम्मू-कश्मीर जाने के लिए रवाना हुआ था। पूर्णिया के जलालगढ़ में एकाएक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी तरफ पलट गया। जिसके बाद ट्रक में सवार मजदूरों के बीच चीख पुकार मच गयी। आनन-फानन में रेस्क्यू कर ट्रक में लोड पाईप में दबे मजदूरों को निकाला गया। जिसमें 9 मजदूरों की मौत हो चुकी थी, जबकि अन्य घायल मजदूरों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि ट्रक सिलीगुड़ी से जम्मू-कश्मीर जा रहा था,ट्रक में 16 मजदूरों को ले जाया जा रहा था। लेकिन जम्मू पहुंचने से पहले ही जलालगढ़ में ही ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना स्थल से शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि ट्रक पर बोरिंग का सामान लदा हुआ था।
ट्रक में लोहे के पाइप लदे थे, जिस पर मजदूर बैठे हुए थे। अनियंत्रित होकर ट्रक के पलटते ही मजदूर लोहे के पाइप के नीचे दबकर बुरी तहर से घायल हो गये, जिनमें 9 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि सुबह-सुबह ट्रक के ड्राइवर को झपकी आ गई होगी, जिससे वह ट्रक पर अपना संतुलन खो बैठा और हादसे का शिकार हो गया। मौके की तस्वीरें बहुत दर्दनाक हैं। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर राजस्थान के उदयपुर के खैरवाड़ा के रहने वाले थे।