GeneralLatestजुर्मरायपुर

प्रेमिका की हत्या कर पागल प्रेमी ने की खुदकुशी करने कोशिश…

रायपुर। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर खुद भी खुदकुशी करने की कोशिश की है। घटना के बाद युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत नाजूक बताई जा रही है। घटना खरोरा थाना क्षेत्र के नया बांधा तालाब केे पास की है

READ MORE:महिला सरपंच की काली कमाई….11 करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद

जानकारी के मुताबिक घटना खरोरा थाना क्षेत्र के नया बांधा तालाब की है। आज सुबह 8 बजे के बीच कृष्णा चौक निवासी शिवम ध्रुव अपनी प्रेमिका महेश्वरी उर्फ रानू सूर्यवंशी को मिलने के लिए नया बांधा तालाब नर्सरी के पास बुलाया था। यहां पर दोनों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान आरोपी शिवम ने धारदार हाथियार से  प्रेमिका पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी अपने गले को रेतकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

READ MORE:राजधानी में जिंदा जलाने की कोशिश , मिट्टी तेल डालकर लगा दी आग..

घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों को खुन से लथपथ देखकर इसकी सूचना खरोरा पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती की मौत हो चुकी थी, जबकि युवक गंभीर हालत में पड़ा हुआ था। पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

READ MORE:दो गुटों के बीच चली गोलियां , 1 की मौके पर मौत,

घटना के संबंध में खरोरा पुलिस ने बताया कि, मृतिका और युवक के बीच प्रेम प्रसंग था। युवक ने ही मृतिका युवती को मिलने के लिए बुलाया था। इस दौरान दोनो में विवाद हुआ और फिर गुस्से में युवक ने धारदार हाथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की। फिलहाल इस मामले में पूछताछ जारी है। जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि, हत्या और ख़ुदकुशी करने का कारण क्या था।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *