सरकार कि वादाखिलाफी के विरुद्ध सैकड़ो युवाओ ने करवाया मुंडन..
रायपुर | राज्य के लगभग हर जिले के बिजली विभाग के संविदा कर्मियों ने उनका मुंडन कराया। रायपुर धरना स्थल लगभग 2500 बेरोजगार युवाओं से भरा हुआ लग रहा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के दौरान कहा था कि वह अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेगी। इसी उम्मीद के साथ हम ढाई साल से ठेके पर काम कर रहे हैं, अब जब वादा पूरा करने की बारी आएगी तो सरकार सीधी भर्ती करेगी।
जाने पूरा मामला : https://newsbindass.com/2021/08/11/chhattisgarh-cms-residence-cordoned-off-regularization-movement-of-power-contract-workers/
Read More : नाबालिग प्रेमिका हुई सामूहिक दुष्कर्म का शिकार……जानिए पूरा मामला
इन बातों को लेकर सभी कर्मचारियों ने अपने सिर मुंडवा लिए। वे कहने लगे कि सरकार के मन में हमारे बारे में भावनाएं मर चुकी हैं। इसलिए हम अपना सर शेव कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ विद्युत संचार कर्मचारी संघ के बैनर तले कई सरकारी कर्मचारियों, किसानों और सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है. पिछले 10 दिनों से सैकड़ों की संख्या में युवा धरना स्थल पर जमा हैं। गंदगी, बारिश जैसी समस्याओं में उन्हें रोजगार की तलाश में रात गुजारनी पड़ती है।