ज्यादा मुनाफा का दिया झांसा, 70 साल के बुजुर्ग से 5.70 लाख रुपए की ठगी
भिलाई। जुनवानी मॉडल टाउन सूर्या आपार्टमेंट निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग प्रमोद कुमार संगल 5 लाख 70 हजार रुपए साइबर ठगी के शिकार हो गए। एक अनजान युवती ने इनवेस्ट करने पर 20 प्रतिशत लाभ का झांसा दिया। उसकी बातों पर विश्वास कर इनवेस्ट कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
वैशाली नगर थाना पुलिस ने बताया कि प्रमोद कुमार संगल के मोबाइल पर 22 अप्रैल 2024 को एक युवती ने कॉल आया। उसने अपना नाम सुनीता सिंह बताया। उसने कहा कि हमारी कंपनी जंबी रिसर्च इंस्टीट्यूट एम्पलाई है। उसमें रकम इनवेस्ट करेंगे तो कंपनी उन्हें कम समय में 20 प्रतिशत कमीशन देगी।
प्रमोद उसके झांसे में आकर सुनीता पर विश्वास कर लिया। उसी दिन यूको बैंक खाते से सुनीता द्वारा दिए गए बैंक खाते में 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद 23 अप्रैल 2024 को यूको बैंक भिलाई ब्रांच से 50 हजार रुपए, 4 लाख और 50 हजार रुपए समेत 5 लाख 70 हजार रुपए ट्रांसफर किया।
पुलिस को बताया कि जब उसने 50 हजार रुपए ऑनलाइन जंबी रिसर्च इंस्टीट्यूट कंपनी को दिया तो अगले दिन उसने उनसे प्रॉफिट सहित रिटर्न मांगा। इस पर कंपनी ने कहा कि उनके एकाउंट में रिटर्न सहित पैसा दिख रहा है, लेकिन उसके विड्रा के लिए लिमिट बढ़ाना होगा। तब कंपनी के झांसे में आकर 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया। इस तरह उसे झांसा देती रही और 5 लाख 70 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया।