छत्तीसगढ़जगदलपुर

नक्सलियों की 500 मीटर लंबी सुरंग मिली…

जगदलपुर। सुरक्षाबलों ने अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों की 500 मीटर लंबी और करीब 7 फीट गहरी सुरंग खोजी है। नक्सलियों ने इसे अपना सुरक्षित ठिकाना बना रखा था। बीजापुर के भैरमगढ़ से इंद्रावती नदी पार कर जब अबूझमाड़ में प्रवेश किया जाता है तो पतली पगडंडियों से होते हुए जंगलों के बीच यह सुरंग है। नक्सलियों ने इसका उपयोग बंद कर दिया है। जिसकी वजह से अब यह कुछ कुछ जगहों पर धंस गई है, लेकिन अभी भी इसका बहुत बड़ा अच्छी स्थिति में है। जमीन के भीतर लगभग पांच सौ मीटर की लंबी सुरंग के भीतर आराम से चला जा सकता है। जंगल के बीच यह सुरंग न तो जमीन से नजर आती है न ही आसमान से।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube