छत्तीसगढ़

महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के 5 लोगों की सड़क हादसे में मौत, इलाके में मचा हड़कंप

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जा रही एक कार को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी और हादसे के बाद कार एक घर में जा घुसी। इस हादसे में प्रधान आरक्षक सहित कुल 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 की हालत गंभीर है। यह हादसा यूपी के सोनभद्र जिले में हुआ है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाइवे 5 A चोपन-हाथीनाला मार्ग पर शाम 7:00 बजे यह घटना घटी। जहां एक कार और ट्रक के जोरदार भिड़ंत हुई। टक्कर के बाद कार में जा घुसी।

कार सवार सहित घर में बैठे 6 लोगों के मौत हो गई है। हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची हाथीमला चोपन पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है। आनन-फानन में सभी घायलों को चोपन अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटनाग्रस्त कार में 7 लोग सवार थे, जिसमें से 5 की मौत हो गई है। जो छत्तीसढ़ के बलरामपुर जिले के बताए जा रहे हैं। मृतकों में करौंदा थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक रवि प्रकाश मिश्रा भी शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर संज्ञान लिया। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही तत्काल राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

हाथीनाला थाना क्षेत्र स्थित रानीताली में यह हादसा तब हुआ है, जब एक ट्रक अनियंत्रित डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लेन में आया गय और क्रेटा कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सीधे एक घर में जा घुसी. घटना में 6 लोगों की जान चली गई. 3 लोग गंभीर घायल हैं।

चालक की पहचान सनाउल्लाह 40 वर्ष निवासी बलरामपुर-रामानुजगंज जिला (छत्तीसगढ़) के रूप में हुई है। वहीं इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा ने बताया है कि घायलों को उपचार के लिए भिजवाया गया है. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube