छत्तीसगढ़जुर्म

शहर में मिली 2 लाशे, आरोपी पुलिस कि गिरफ्त में

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खमतराई इलाक़े में सोमवार सुबह दो अलग-अलग जगहों पर खून से सनी लाश मिलने से आस-पास में हड़कंप मच गया है। सुबह पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंचकर शव को पंचनामा कार्यवाही कर मर्ग क़ायम कर लिया था। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया था। दोनों ही शवों की शिनाख्ती कर ली गई है।

Read More : 75 किलोग्राम बुंदी के लड्डूओं से मुख्यमंत्री बघेल को तौलकर जन्‍मदिवस को बनाया यादगार…

पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के नहरपारा में जयप्रकाश डेहरे और भनपूरी के सेंधवार तालाब के पास कोमल साहू की हत्या हुई है। कोमल निगरानी बदमाश है। जयप्रकाश की हत्या के आरोप में गोलू ध्रुव पकड़ा गया। आरोपी गोलू और मृतक की पहचान पहले से थी। रविवार रात दोनों एक साथ बैठे हुए थे। पूर्व में हुए विवाद को लेकर बहस होने लगी, जिस पर आरोपी ने पत्थर से सिर में मार कर हत्या कर दी।

जयप्रकाश डेहरे की हत्या किसने की है और किस वजह से की है। इस पर जांच चल रही है। पुलिस यह पता करने की कोशिश में जुटी हुई है कि कल आख़िरी बार जयप्रकाश डेहरे किसके साथ देखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *