12वीं ओपन परीक्षा का परिणाम घोषित…..
रायपुर। छत्तीसगढ राज्य ओपन स्कूल ने आज 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया हैं| स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये रिजल्ट जारी किया| मंत्री उत्तीर्ण छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है| छात्र 12वीं ओपन स्कूल व अवसर परीक्षा का रिजल्ट www.sos.cg.nic.in पर देख सकते हैं|
रिजल्ट 98.20 प्रतिशत रहा
प्रदेश में इस बार 12वीं ओपन परीक्षा में लड़कों ने बाजी मारी है| 12वीं ओपन परीक्षा का रिजल्ट 98.20 प्रतिशत रहा है| इस बार कुल 61511 परीक्षार्थियों के जारी किए गए नतीजों में 60409 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं| 52 हजार 304 बच्चे फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं| कुल 1102 परीक्षार्थी फेल हुए हैं|
115 परीक्षार्थियों का परिणाम रोका
इस परीक्षा में कुल 79764 छात्रों ने पंजीयन कराया था, जिसमें 78164 परीक्षार्थी शामिल हुए| 115 परीक्षार्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया है|
वहीं फेल छात्र आगामी परीक्षा के आवेदन फार्म अपने अध्ययन केंद्र में जमा कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं|