छत्तीसगढ़मनोरंजनरायपुररायपुर

रायपुर में ‘गैंग्स ऑफ रायपुर’ फिल्म का गीत विमोचित, नशे के खिलाफ उठी सशक्त आवाज़

समाज में फैलते नशे की लत और उसके दुष्परिणामों पर आधारित फिल्म ‘गैंग्स ऑफ रायपुर’ का जागरूकता गीत ‘करते हैं जो नशा, वो सुन ले कान खोलकर’ रायपुर में 14 अक्टूबर को विमोचित किया गया।

रायपुर के विमतारा हॉल, शांति नगर में फिल्म ‘गैंग्स ऑफ रायपुर’ का जागरूकता गीत ‘करते हैं जो नशा’ लॉन्च हुआ। फिल्म नशे की बर्बादी और उसके सामाजिक असर को गहराई से दिखाती है। इसका संदेश है कि “नशा सिर्फ शरीर नहीं, जिंदगी भी खत्म करता है।” फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर-प्रोड्यूसर साजिद खान, डायरेक्टर को-प्रोड्यूसर शिव कुमार और को-प्रोड्यूसर दीपेश कुकरेजा ने इसे सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में बनाया है।

उनका कहना है कि फिल्म युवाओं को यह सोचने पर मजबूर करेगी कि नशा कोई रास्ता नहीं, बल्कि विनाश की शुरुआत है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कवि मीर अली मीर ने अपनी कविताओं से वर्तमान सामाजिक हालातों को चित्रित किया। उपस्थित लोगों ने इसे समाज में नशामुक्ति का सशक्त प्रयास बताया। फिल्म का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखकर परिवारों और समाज को स्वस्थ बनाने का संदेश देना है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube