प्राइवेट छात्रों के ऑनलाइन पोर्टल बंद होने पर हंगामा, शिवसेना ने दी आंदोलन की चेतावनी
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्राइवेट छात्रों के ऑनलाइन पोर्टल बंद होने को लेकर छात्रों और संगठन प्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई है। सोमवार को छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि यूजी फर्स्ट सेमेस्टर प्राइवेट छात्रों के लिए पोर्टल को तत्काल दोबारा खोला जाए। छात्रों ने बताया कि पोर्टल 6 अक्टूबर तक खुला रहना था, लेकिन प्रशासन ने इसे दो दिन पहले ही बंद कर दिया। अचानक पोर्टल बंद होने से सैकड़ों छात्र अपना पंजीयन नहीं करा सके और अब उनका पूरा सत्र खतरे में पड़ गया है।
छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के पोर्टल बंद कर दिया, जिससे अनेक छात्रों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। ज्ञापन में यह मांग की गई कि ऑनलाइन पोर्टल को कम से कम 15 से 20 दिनों के लिए फिर से खोला जाए, ताकि सभी वंचित छात्र आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकें।

शिवसेना के प्रतिनिधियों ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि यदि छात्रों की मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो शिवसेना विश्वविद्यालय के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में संजय नाग, राधारमण पांडे, सूरज साहू, दिनेश ठाकुर, संजु साहू, अमर नायक, विजय नाग, प्रमोद साहू और हरीश यादव शामिल थे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने ज्ञापन प्राप्त करने के बाद आश्वासन दिया है कि छात्रों की समस्या का जल्द निराकरण किया जाएगा और पोर्टल फिर से खोले जाने पर विचार किया जा रहा है।

