छत्तीसगढ़धर्मराज्यरायपुर

नवरात्र के पंचमी पर भव्य भोग-भंडारा, लोगो में दिखा भारी उत्साह

रायपुर के बोरियाखुर्द स्थित शनि देव महाराज मंदिर में नवरात्रि के पंचम दिवस पर पनिका समाज की ओर से भव्य भोग-भंडारे का आयोजन किया गया।

पनिका समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश युवा सह सचिव पुरुषोत्तम दास मानिकपुरी (रिंकु) और धनेश्वरी मानिकपुरी के नेतृत्व में नवरात्रि के पावन पर्व के पंचम दिवस पर भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुरानी धमतरी रोड, बोरियाखुर्द स्थित शनि देव महाराज मंदिर में माता रानी के प्रति आस्था और श्रद्धा व्यक्त करते हुए समाज के सदस्यों ने भोग-भंडारे का आयोजन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी के जयकारों और आरती के साथ हुई। इसके बाद उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद और भोग वितरित किया गया। आयोजन में समाज के वरिष्ठ जन, महिलाएं, युवक-युवतियां और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। उपस्थित लोगों में गौतम दास मानिकपुरी, साधना मानिकपुरी, धर्मेंद्र दास, दामिनी साहू, दुलेश्वर साहू, लालिमा साहू, तुलसी साहू (पुलिस), राहुल तिवारी, साधना तिवारी, प्रेरणा चंद्राकर, नेहा साहू, लता साहू और शशी साहू सहित कई अन्य लोगों की सक्रिय भागीदारी रही।

भोग-भंडारे के संचालन और व्यवस्था में महिलाओं, युवाओं तथा नन्हे-मुन्नों ने विशेष सहयोग दिया। बच्चों की सहभागिता ने पूरे वातावरण को उल्लासमय बना दिया। आयोजन में धार्मिक माहौल के साथ-साथ आपसी मेल-जोल और सामाजिक एकता की झलक स्पष्ट दिखाई दी।

आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन न केवल धार्मिक परंपराओं को जीवित रखते हैं, बल्कि समाज में भाईचारा, सेवा और सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं। श्रद्धालुओं ने माता रानी से समाज की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube