छत्तीसगढ़धर्मराज्यराष्ट्रीय

कबीर स्तंभ के पास को ‘सद्गुरु कबीर साहेब चौक’ रखने की मांग

अकलतरा नगर के मिनी माता मंगल भवन के सामने स्थित कबीर स्तंभ के पास को ‘सद्गुरु कबीर साहेब चौक’ नाम देने की मांग जोर पकड़ रही है। स्थानीय मानिकपुरी पनिका समाज के नागरिकों एवं कबीर पंथियों ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष को आवेदन सौंपकर इस जगह का नामकरण संत कबीर के नाम पर करने का आग्रह किया है।

मिनी माता मंगल भवन के सामने स्थित कबीर स्तंभ सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान है। यहां क्षेत्र के मानिकपुरी पनिका समाज एवं कबीरपंथी समाज के लोग संत कबीर के विचारों और शिक्षाओं से प्रेरणा लेने आते हैं।

मानिकपुरी पनिका समाज के लोगों ने कहा कि यदि इस स्थान को ‘सद्गुरु कबीर साहेब चौक’ के नाम से घोषित किया जाता है, तो नगरवासियों को संत कबीर के संदेश और विचारधारा का निरंतर स्मरण होगा। साथ ही, यह नामकरण क्षेत्र की पहचान और गरिमा में भी वृद्धि करेगा।

समाज के सिरतू दास, गोपी दास, छत्तु दास, संतोष दास हंसा, थिरदास, भोला दास मानिकपुरी, गणेश दास, युवा अध्यक्ष अजयदास, युवा सचिव सतीश दास, गौतमदास, भागवत मानिकपुरी, संतोषदास मुकरदम, राजेंद्रदास एवं समाज के लोगों ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष से इस विषय पर यथोचित कार्यवाही कर इस स्थान को ‘सद्गुरु कबीर साहेब चौक’ के नाम से घोषित करने की मांग की है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube