राजनीति

उपसरपंच चुनाव के दौरान दो गुटों में मारपीट, आपसी रंजिश में भीड़ गए…

सरगुजा। जिले के मैनपाट में उपसरपंच चुनाव के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह विवाद आपसी रंजिश के कारण हुआ, जिसमें अखिलेश यादव और भीमन यादव के समर्थक एक-दूसरे से भिड़ गए।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम कुदारीडीह में उपसरपंच चुनाव के दौरान दोनों गुटों के बीच बहस हुई, जो बाद में झूमाझटकी और मारपीट में बदल गई। वीडियो में दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, अब तक किसी भी पक्ष ने कमलेश्वरपुर थाने में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। घटना कल शाम की बताई जा रही है, अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube